नई दिल्ली: सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश भर में वन्यजीवों की हत्याओं के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश भर में सिर्फ इस साल के बीते दो महीनों में 106 तेंदुओं की जान चली गई है। तेंदुओं की कम संख्या के मद्देनजर पर्यावरणविदों, वन्यजीव विशेषज्ञों और सरकार ने तेंदओं की मौतों पर गंभीर चिंता जताई है। दो महीने में इतनी संख्या में तेंदुओं की मौत पर चिंता और ज्यादा तब बढ़ जाती है जब इन 106 मौतों में केवल 12 को प्राकृतिक मौत बताया जा रहा है। इस मामले में आंकड़े जुटाने वाली संस्था वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी आफ इंडिया के अनुसार, सबसे ज्यादा मौतें शिकार की वजह से हुईं हैं और केवल 12 की मौत प्राकृतिक कारणों से हुईं हैं। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 24, महाराष्ट्र में 18 और राजस्थान में 11 तेंदुओं की मौत हुई है।
तेंदुओं की मौत का विवरण 18 राज्यों से हासिल हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में कुल 431 तेंदुओं की मौत हुई। इनमें 159 मौतें शिकार के कारण हुईं। वर्ष 2016 में करीब 450 बाघों की मौत हुई थी जिनमें 127 की मौत शिकार की वजह से हुई। शिकारी तेंदुओं की खोज में रहते हैं क्योंकि उनकी चमड़ी और खाल काफी ऊंचे दामों पर बिकती है। इसके साथ इसके कई अन्य अंगों की भी मांग रहती है। इसके साथ ही आबादी बढ़ने और जंगलों तक जा पहुंची खेती की जमीन तेंदुआ के लिए बड़ा खतरा बन गई है। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में शिकारी तेंदुए की खाल को तीन-चार लाख रुपये में बेच देते हैं। इसके बाद यह खाल नेपाल या अन्य पड़ोसी देश पहुंच जाती है जहां इसकी कीमत बढ़कर आठ-दस लाख रुपये हो जाती है। वहां से इसे तस्करी कर चीन पहुंचाया जाता है जहां इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपये हो जाती है। वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी के अनुसार, तेंदुए की मौत के 10 संभावित कारण हैं।
इस साल 106 मौतों में से 36 का कारण स्पष्ट नहीं है। इनमें से 23 मामलों में चमड़ी, खाल और खोपड़ी बरामद हुई है लेकिन इससे यह मालूम नहीं चलता कि उसकी प्राकृतिक मौत हुई है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है किसी अन्य अंग को निकालकर बाकी शव को वैसे ही छोड़ दिया गया हो। इनमें से 18 मामले ऐसे हैं जो स्पष्टतया शिकार किए जाने की ओर इशारा करते हैं। ऐसा इसलिए कि इनके शरीर पर गोली के निशान मिले हैं या शरीर में विष होने की जानकारी मिली है। सोसाइटी ने कहा कि जनवरी और फरवरी के दौरान आठ की मौत ट्रेन और सड़क दुर्घटना में हुई है। दो की मौत इलाज के दौरान, एक की मौत करंट लगने से और उत्तर प्रदेश में एक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई।
सोसाइटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर और गुजरात में चार तेंदुओं को तस्करों से चंगुल से छुड़ाया गया। वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी के प्रोग्राम आफिसर टीटो जोसफ ने कहा, "दो महीने में मौत का यह आंकड़ा काफी ज्यादा है, वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से यह साल की खराब शुरुआत है।" देहरादून स्थित वर्ल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक वाई.वी. झाला के मुताबिक, यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि ये आंकड़े वो हैं जिनके मामले सामने आए हैं। देश के 17 राज्यों में 9 हजार तेंदुए हैं। हालांकि देश भर में तेंदुओं की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं है। भारतीय तेंदुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण किए जाने वाले जीवों की सूची में हैं।