Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में कोविड-19 के 816 नए मामले सामने आए, 69 की मौत, संक्रमितों में 106 बच्चे शामिल

ओडिशा में कोविड-19 के 816 नए मामले सामने आए, 69 की मौत, संक्रमितों में 106 बच्चे शामिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 11 जिलों में संक्रमण से 69 और मरीजों की मौत की सूचना दी। कटक जिले में सबसे अधिक 38 मौतें हुईं। ओडिशा में वर्तमान में कोविड​​​​-19 के 8,271 उपचाराधीन मरीज हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 27, 2021 15:37 IST
106 children among 816 new COVID-19 cases in Odisha, 69 more fatalities
Image Source : PTI ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 69 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,697 हो गई।

भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 69 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,697 हो गई, जबकि 816 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 10,04,875 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए कोविड-19 मरीजों में 106 बच्चे और किशोर शामिल हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। उनकी संक्रमण दर 12.99 प्रतिशत है। राज्य की समग्र संक्रमण दर अभी 5.64 प्रतिशत है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 15 अगस्त से अब तक 0-18 आयु वर्ग के कुल 1,496 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 15 अगस्त से अब तक 33 बच्चों और किशोरों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। खुर्दा जिले, जिसमें राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी आता है, में सबसे अधिक 291 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कटक (116) का स्थान रहा। 

अधिकारी ने बताया कि चार जिलों बौध, गजपति, नबरंगपुर और सुबरनपुर में कोई नया मामला सामने नहीं आया। 10 जिलों में 10 से कम नए संक्रमण पाए गए, जबकि शेष 14 जिलों में 100 से कम मामले सामने आए। राज्य की दैनिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत है क्योंकि बृहस्पतिवार को कुल 69,585 नमूनों की जांच के बाद 816 नए मामले सामने आए। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 11 जिलों में संक्रमण से 69 और मरीजों की मौत की सूचना दी। कटक जिले में सबसे अधिक 38 मौतें हुईं। ओडिशा में वर्तमान में कोविड​​​​-19 के 8,271 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 9,88,854 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें बृहस्पतिवार को ठीक हुए 764 लोग शामिल हैं। राज्य में अब तक 1.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement