नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया घोटाले के मामले में बुधवार रात सीबीआई द्वारा हुई गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनसे कई सवाल पूछे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य तौर पर 12 सवाल हैं जिन्हें सीबीआई ने चिदंबरम से पूछा है, उनके गायब होने से लेकर आईएनएक्स मीडिया मामले तक तमाम सवाल पूछे गए हैं।
सीबीआई ने चिदंबरम से जो 12 मुख्य सवाल पूछे हैं वह इस तरह से हैं।
- नोटिस सर्व करने के बाद भी आप जांच में शामिल होने क्यों नहीं आए?
- हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की उसके बाद से लेकर AICC की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच तक आप कहा थे?
- नोटिस सर्व होने के बाद जब आब सामने नहीं आए तो उस दौरान आपकी मुलाकात किसके साथ हुई?
- आपका मोबाईल फोन बंद था, इस दौरान आपने कौन से नंबर इस्तेमाल किए?
- हमे जानकारी मिली है कि INX मीडिया केस में रिश्वत के पैसो से आपने देश और विदेश में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया जिनमे से कुछ की जानकारी हमे है, इसपर आपका क्या जवाब है, सोर्स ऑफ इनकम क्या था?
- विदेशो में कितनी शेल कंपनियों में घूस का पैसा लगाया गया, 200 शेल कंपनियो के बारे में जानकारी मिली है आपका क्या कहना है?
- INX मीडिया में फॉरन इन्वेस्टमेंट में नियम कानून को ताक पर रखा गया, कार्ति ने आपके प्रभाव में ये किया, आपने मंजूरी कैसे दी?
- इन्द्राणी से आपकी मुलाकात नार्थ ब्लॉक में हुई थी, क्या आपने उन्हें कार्ति के संपर्क में रहने के लिए कहा था?
- इन्द्राणी मुखर्जी के साथ मुलाकात कैसे लाइनअप हुई थी?
- कार्ति ने मलेशिया, स्पेन, यूके में जो प्रॉपर्टी खरीदी उसमे आपको क्या जानकारी है, सोर्स ऑफ इनकम क्या था?
- आरोप है स्पेन, मलेशिया और यूके में जो परिवार ने विला, फ्लैट्स और टेनिस कोर्ट खरीदा क्या वो आपके वित्त मंत्री रहते हुए खरीदे गए और इनको खरीदने के ले कार्ति के पास पैसा कहां से आया?
- इन्द्राणी मुखर्जी सरकारी गवाह बन चुकी है और उन्होंने कबूला है इस पूरी डील में कार्ति को मोटी रिश्वत दी गई और वो आपसे भी मिली, इसपर आपका क्या कहना है?