Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 10 लोगों की मौत

आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 10 लोगों की मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात (आसमान से गिरने वाली बिजली) से 10 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया और बेगूसराय जिले में मौतें हुई हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 26, 2019 19:17 IST
10 people died due to thunderclap in Bihar- India TV Hindi
10 people died due to thunderclap in Bihar (Representative Image)

पटना: बिहार में मौसम ने करवट बदल ली। यहां कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने पर गर्मी से तो रहात मिली, लेकिन मौसम का यू करवट बदलना बिहार के लोगों की जान का दुश्मन भी बन गया। राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात (आसमान से गिरने वाली बिजली) से 10 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया और बेगूसराय जिले में मौतें हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया और बेगूसराय में 3-3, जमुई में 2, गया और शिवहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले 12 जून को भी राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के दौरान दीवार गिरने और वज्रपात की घटनाओं में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement