Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ मामले में अब तक10 गिरफ्तार

दिल्ली: कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ मामले में अब तक10 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ रोड पर नौ कांवड़ शिविरों के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद योगेश की पहचान की गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 14, 2018 17:04 IST
चित्र का इस्तेमाल...
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के मोती नगर में पिछले सप्ताह एक कांवड़िया से कार के छू जाने के बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भूरे रंग की कार को क्षतिग्रस्त करने वाले समूह का कथित हिस्सा रहे 22 वर्षीय योगेश को कल गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ रोड पर नौ कांवड़ शिविरों के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद योगेश की पहचान की गयी। 

उन्होंने बताया कि योगेश से मिली सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अमन सहित नौ और लोगों को पिछले 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया। अमन से ही कार छू गयी थी जिसके बाद तोड़फोड़ की घटना हुई थी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमला के मामले में नौ अगस्त को एक अन्य आरोपी राहुल बिल्ला को गिरफ्तार किया गया था। अधिकतर आरोपी नजफगढ़, बिंदापुर और द्वारका के रहने वाले हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement