जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मंजाकोट क्षेत्र के बरोटे गली के पास डोरी माल में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के एक संयुक्त तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
मारे गए आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई
अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के बारोटे गली के जंगल वाले इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इससे पहले सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि घुसैपठ करने में सफल रहे आतंकवादियों का एक समूह जंगलों में छिपा हुआ है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई है।
उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई: डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि श्रीनगर के खानयार इलाके में उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि युवा परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक की हत्या बहुत ही दुखद घटना है।
सिंह ने यहां कहा, “ हमने एक बहादुर युवा अधिकारी को खो दिया है, जिसकी सेवा अभी शुरू ही हुई थी। वह पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था। उसे आरोपी की चिकित्सकीय जांच के सिलसिले में अस्पताल में तैनात किया गया था और अस्पताल से वापस आते समय उसे गोली मार दी गई थी।” उन्होंने कहा, “उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने दम तोड़ दिया। यह हमारे और परिवार के लिए एक बहुत ही दुखद क्षति है और हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।” वह परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक अर्शीद अहमद को पुष्पांजलि अर्पित करने वाले समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। अहमद की नजदीक से गोली मारकर हत्या की गई है।
सिंह ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा, ‘‘हर जान का जाना हमारे लिए चिंता का विषय है, चाहे वह पुलिस कर्मी की हो या नागरिक की या एसएफ (सुरक्षा बल) के जवान की। (अतीत में) नागरिकों या सुरक्षा कर्मियों की हत्या में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया गया है। और इस विशेष मामले में भी हमारी जांच एजेंसियां, हमारी ऑपरेशनल टीमें काम कर रही हैं।” शहर में हमलों के बारे में पूछने पर डीजीपी ने कहा कि नागरिकों या सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले ऐसे दर्जनों मॉड्यूल को निष्प्रभावी कर दिया गया है, लेकिन नए मॉड्यूल उनकी जगह लेने की कोशिश करते हैं।