Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शनिवार को हरियाणा के झज्जर और कैथल जिलों में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 18, 2020 23:43 IST
1,2000 bottles of illegal liquor seized in Haryana during lockdown
1,2000 bottles of illegal liquor seized in Haryana during lockdown

चंडीगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शनिवार को हरियाणा के झज्जर और कैथल जिलों में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त की। झज्जर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि आवश्यक खाद्य सामग्रियों के ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि झज्जर जिले में ट्रक की जांच के दौरान पुलिस को 952 पेटियों में 11, 424 बोतलें मिलीं। 

इन पेटियों को प्याज की 41 थैलियों के नीचे छिपाया गया था। हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले में एक अन्य ट्रक के चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर 100 पेटियों में रखी अवैध शराब की बोतलें जब्त कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (चालक) और राजबीर उर्फ पोला के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि जिले के धांड रोड पर जांच के दौरान जब कैथल की ओर से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने करीब 5 किलोमीटर तक उसका पीछा कर वाहन को रोका और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement