Monday, December 23, 2024
Advertisement
Good News
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. गुड न्यूज़
  4. जब 'अफसर' बिटिया को इंस्पेक्टर पिता ने ठोंका सैल्यूट, आपके दिल को भी छू लेगी 'नमस्ते मैडम' वाली ये तस्वीर

जब 'अफसर' बिटिया को इंस्पेक्टर पिता ने ठोंका सैल्यूट, आपके दिल को भी छू लेगी 'नमस्ते मैडम' वाली ये तस्वीर

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 05, 2021 9:05 IST
circle inspector father proudly salutes his dsp daughter...
Image Source : @APPOLICE100 circle inspector father proudly salutes his dsp daughter saying hello-madam

बिटिया पिता के लिए हमेशा गर्व का कारण होती है, जब वही बिटिया अफसर बन जाए तो पिता की सीना चौड़ा होना लाजमी है। लेकिन पिता जिस जिले में इंस्पेक्टर हो और बिटिया उसी शहर में डिप्टी एसपी बनकर आ जाए, तब? तब जो होता है उसका एक नजारा पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में दिखाई दिया। आंध्र प्रदेश पुलिस ने अफसर बिटिया और इंस्पेक्टर पिता के इसी मार्मिक रिश्ते की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर इतनी खास है कि यह हर किसी का दिल छू रही है। पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

आंध्र प्रदेश पुलिस ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक सर्किल इंस्पेक्टर एक महिला पुलिस अधिकारी को सलाम कर रहा है। इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि ये दोनों अधिकारी पिता और बेटी हैं। तस्वीर में आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने अपनी ही बेटी को नमस्ते मैडम कह कर सलाम किया। ये देख वहां, मौजूद सभी लोग खुश हो गए। 

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

इस वाकये की जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुद ट्विट कर दी। राज्य पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा कि इस पर कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस परिवार को साथ लाती है। सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी डीएसपी बेटी जैसी प्रसांति को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैंण् 

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीट इग्नाइट में हिस्सा लेने के लिए दोनों तिरुपति में हैं। बता दें कि ये दोनों पुलिस अधिकारी पहली बार ड्यूटी के दौरान आमने-सामने आए थे। ये तस्वीर उसी मौके की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Good News News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement