हैदराबाद के रहनेवाले गंगाधर तिलक गड्ढों को भरने का काम करते हैं। ये पिछले 7 साल से सड़क पर गड्ढों को भरने का काम कर रहे हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें गड्ढों का डॉक्टर भी कहते हैं। इन्हें जहां कहीं भी सड़क पर गड्ढा नजर आता है ये तुरंत उसकी मरम्मत में जुट जाते हैं। दरअसल गंगाधर तिलक ने 2010 में कुछ ऐसे हादसे देखे जो सड़क के गड्ढों की वजह से हुए और लोग इस हादसे में जख्मी भी हुए। इस तरह के सड़क हादसों को रोकने के लिए इन्होंने सड़क पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू किया। ये पिछले सात साल से इस तरह के अभियान में जुटे हुए हैं। इनकी गाड़ी को पॉटहोल एंबुलेंस के नाम से जाना जाता है। अभी तक इन्होंने हैदराबाद की सड़कों पर करीब 13 सौ गड्ढों को भरने का काम किया है।
देखें वीडियो