मुंबई: गणेश उत्सव चल रहा है और ऐसे मौके पर इंडिया टीवी आपको उस शख्स से मिलवाने जा रहा है जो गणेश जी की ऐसी मूर्तियां बनाता है जो विसर्जन के बाद भी आपके पास रहेगी। मूर्ति का विसर्जन गमले में होगा। फिर एक पौधा निकलेगा और हर वक्त आपको गणपति बप्पा का आशीर्वाद मिलेगा। मुंबई में एक शख्स ने गणेश की अनोखी मूर्तियां बनायी हैं। विसर्जन के बाद ये नदियों को पॉल्यूट नहीं करती, उल्टा ये पर्यावरण की मदद करती हैं। विसर्जन के बाद इन मूर्तियों से पौधे पनप जाते हैं। ये मूर्ति लाल मिट्टी की बनी होती है, इसमें आर्टीफीशिय़ल कलर का इस्तेमाल नहीं होता, और इस मूर्ति के बीच में एक बीज होता है जो विसर्जन के बाद पौधा बन जाता है।
देखें वीडियो