Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. बिज़नेस
  4. ऑल्टो 800 को टक्कर देगी रेनॉ की ये कार!

ऑल्टो 800 को टक्कर देगी रेनॉ की ये कार!

एजेंसी: रेनॉ इंडिया, जिसने हाल ही में अपनी पहली 'एमपीवी' लॉजी को भारत में लॉन्च किया, अब 800सीसी की एक छोटी कार भी लॉन्च करने वाला है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि उसकी यह

Agency
Updated on: April 16, 2015 11:02 IST
- India TV Hindi

एजेंसी: रेनॉ इंडिया, जिसने हाल ही में अपनी पहली 'एमपीवी' लॉजी को भारत में लॉन्च किया, अब 800सीसी की एक छोटी कार भी लॉन्च करने वाला है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि उसकी यह कार ऑल्टो 800 और ह्यूंदै इयॉन को टक्कर देगी। खास बात यह है कि यह रेनॉ की पहली ऐसी कार होगी, जिसका ग्लोबल डेब्यू भारत से होगा।

बताया जा रहा है कि रेनॉ और निसान के सीईओ कार्लन गोस 20 मई को इस कार की लॉन्चिंग करेंगे। यह छोटी कार एक बिल्कुल ही नए प्लेटफॉर्म, सीएमएफ-ए, पर बनाई गई है। इस कार को रेनॉ और निसान दोनों ने मिलकर बनाया है। कार में 800सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, और इसके निर्माण में भी दोनों कंपनियों का हाथ है।

सूत्रों के मुताबिक रेनॉ की इस छोटी कार में लगने वाला इंडन ही दैटसन की नई हैचबैक में भी लगेगा। भले ही दोनों कारों के पार्ट और कंपोनेंट्स एक जैसे लगेंगे, लेकिन डिजाइन के स्तर पर ये एक-दूसरे से जुदा होंगी। रेनॉ की यह कार भारत के बाद ब्राजील और साउथ अफ्रीका जैसे बाजारों में लॉन्च की जाएगी।

इस छोटी कार के अलावा कंपनी एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और अपने बाकी के प्रॉडक्ट्स का फेसलिफ्टेड मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से अन्य प्रॉडक्ट्स के बारे में कुछ नहीं कहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement