नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात में 250 मेगावाट की एक नई ताप बिजली इकाई उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार शुरु कर दी है। भेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह इकाई गुजरात राज्य बिजली निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) के सिक्का थर्मल पॉवर स्टेशन (टीपीएस) में स्थित है।
बयान के मुताबिक, सिक्का टीपीएस प्रमुख औद्योगिक शहर जामनगर के पास स्थित है। सिक्का थर्मल पॉवर स्टेशन में भेल ने पहले भी 120 मेगावाट की दो इकाइयां तैयार की हैं, जो अभी चालू हैं। इस स्टेशन में 250 मेगावाट की एक और इकाई भी निर्माणाधीन है।
उल्लेखनीय है कि जीएसईसीएल ने हाल ही में भेल को एक अन्य बिजली उत्पादन इकाई तैयार करने का भी ठेका दिया है। 800 मेगावाट की यह इकाई वानकबोरी में निर्माण की जाएगी और यह सुपरक्रिटिकल श्रेणी की कोयला आधारित परियोजना होगी।