मुंबई में कैसे हुआ बोट हादसा, नाव के मालिक ने नेवी की जहाज पर लगाया आरोप
राष्ट्रीय | 18 Dec 2024, 7:59 PMमुंबई के गेटव ऑफ इंडिया के पास समंदर में एक भीषण हादसा देखने को मिला। यहां टक्कर के बाद नीलकमल नाम की नाव पानी में डूब गई, जिसमें 85 लोग सवार थे। बता दें कि इस हादसे पर अब नीलकमल नाव के मालिक का बयान आया है।