ममता कुलकर्णी का दावा- "तीन महीने तक ध्यान किया, 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं"
राष्ट्रीय | 01 Feb 2025, 10:14 PMममता कुलकर्णी ने कहा, "जिस सीबीआई अधिकारी ने जानबूझकर मेरा नाम केस में जोड़ा, वह कमिश्नर बनना चाहता था, लेकिन बाद में उसे अपमानजनक तरीके से पद से हटा दिया गया। हाईकोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया।