सिंधिया को देखते ही रोबोट राधा ने हाथ जोड़कर किया 'नमस्ते', ऐसा था केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन; VIDEO वायरल
राष्ट्रीय | 27 Sep 2024, 6:10 PMकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोबोट राधा का वीडियो शेयर किया है। इसमें यह रोबोट नमस्ते करता नजर आ रहा है। यह दिलचस्प मुलाकात रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी में हुई प्रगति की तरफ ध्यान आकर्षित करती है।