'मन की बात' कार्यक्रम में आगामी त्यौहारों का जिक्र, पीएम मोदी बोले- कुछ भी खरीदें, वो मेड इन इंडिया ही होना चाहिए
राजनीति | 29 Sep 2024, 11:00 AMपीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 114वां एपिसोड था। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात मेरे लिए ऐसी है, जैसे मंदिर जाकर ईश्वर के दर्शन करना।