खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, मालिक को खिलाया और गहने-जेवर लेकर फरार हो गए मियां-बीवी
राष्ट्रीय | 04 Oct 2024, 12:38 PMआरोपी दंपति को चार दिन पहले ही सेब बागान में काम के लिए रखा गया था। हालांकि, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों ने चोरी की और फरार हो गए।