पारसी होने के बावजदू रतन टाटा का हिंदू रीति-रिवाज से क्यों होगा अंतिम संस्कार?
राष्ट्रीय | 10 Oct 2024, 8:23 AMपारसी समुदाय में अंतिम संस्कार के नियम काफी अलग है। हजारों साल पहले पर्शिया (ईरान) से भारत आए पारसी समुदाय में न तो शव को जलाया जाता है और न ही दफनाया जाता है। पारसी धर्म में मौत के बाद शव को पारंपरिक कब्रिस्तान जिसे टावर ऑफ साइलेंस या दखमा कहते हैं, वहां खुले में गिद्धों को खाने के लिए छोड़ दिया जाता है।