जुबानी दंगल: साक्षी मलिक ने लगाया 'लालच' का आरोप, अब विनेश और बजरंग ने भी दिया जवाब
राष्ट्रीय | 22 Oct 2024, 4:23 PMपहलवान आंदोलन का चेहरा रहे साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के बीच दरार पड़ती दिखाई दे रही है। साक्षी मलिक ने अपनी किताब में बजरंग-विनेश को लेकर कई आरोप लगाए हैं।