Video: 'तौबा, तौबा' गाने पर अमेरिकी राजदूत ने किया भयंकर वाला डांस, देखें
राष्ट्रीय | 30 Oct 2024, 4:25 PMभारत से लेकर पूरी दुनिया में इस वक्त दिवाली के त्योहार की तैयारी चल रही है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में भी दिवाली समारोह मनाया गया है। इस समारोह में अमेरिकी राजदूत ने डांस किया जिसका वीडियो सामने आया है।