राहुल गांधी के हाथ में है जो 'लाल किताब', उस पर छिड़ा संग्राम, BJP ने किया बड़ा दावा
राजनीति | 06 Nov 2024, 7:51 PMराहुल ने लोकसभा चुनाव में 'संविधान खतरे में है' का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। राहल वही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की।