दोगुनी तक बढ़ी सरकारी अस्पताल की फीस, OPD, ब्लड टेस्ट भी महंगा, इस राज्य में फैसला
राष्ट्रीय | 21 Nov 2024, 10:24 AMसरकारी अस्पतालों की फीस में बड़ा इजाफा किया गया है। कई सर्विसेज की फीस में तो दोगुनी तक की बढ़ोतरी हो गई है। साथ ही OPD, ब्लड टेस्ट भी महंगा हो गया है।