के. कविता से आज सुबह 10 बजे पूछताछ करेगी CBI, पूछे जाएंगे कुल 10 सवाल
राष्ट्रीय | 12 Apr 2024, 11:50 PMसूत्रों की मानें तो बीआरएस नेता के. कविता से कल सीबीआई पूछताछ करेगी। के. कविता से कई सारे सवाल पूछे जा सकते हैं। मुख्य रूप से सीबीआई आम आदमी पार्टी को दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के बारे में पूछताछ कर सकती है।