आप की अदालत: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने 300 साल पुराना घर क्यों तुड़वा दिया? खुद बताया
राजनीति | 13 Apr 2024, 10:58 PMतेलंगाना के सीएम और राज्य कांग्रेस के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी का एक 300 साल पुराना घर था। जिसे उन्होंने अपनी मां को बताए बिना ही तुड़वा दिया था। जब मां को पता लगा तो वह बहुत नाराज हुईं।