चुनाव मंच: 'मोदी सरकार ने तुष्टीकरण को खत्म किया, कांग्रेस के इमोशनल अत्याचार को जनता नकार रही', बोले नकवी
राजनीति | 24 Apr 2024, 5:02 PMइंडिया टीवी के खास कार्यक्रम चुनाव मंच में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष के रणबांकुरों की जगह रणछोड़ ज्यादा हैं।