Exclusive: Vaishno Devi के दर्शन होंगे आसान, अब जम्मू से हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे माता के दरबार
राष्ट्रीय | 19 May 2024, 2:37 PMहर साल भारी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन अब और भी आसना होने वाले हैं। इंडिया टीवी ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल अग्रवाल से खास बात चीत की है।