मसूरी रोड पर खाई में गिरी कार, युवक-युवती की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर; शिखर फॉल घूमकर लौट रहे थे घर
राष्ट्रीय | 20 May 2024, 3:36 PMउत्तराखंड के देहरादून में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शिखर फॉल घूमकर घर लौट रहे युवकों की कार एक गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है।