'ओडिशा के CM जिलों के नाम बताएं', PM मोदी की चुनौती पर अब पटनायक के करीबी ने कसा तंज
राजनीति | 21 May 2024, 3:46 PMहाल में एक रैली में पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को राज्य के जिलों की ‘‘राजधानियों’’ का नाम बताने की चुनौती दी थी जो यह दिखाने का प्रयास था कि बढ़ती उम्र के साथ पटनायक का लोगों से संपर्क टूट गया है। इस पर वीके पांडियान ने विश्वास जताया कि पटनायक लगातार छठी बार सत्ता में लौटेंगे।