Rajat Sharma's Blog | पाकिस्तानियों को मेरे इलेक्शन शो में मोदी का अंदाज़-ए-बयां इतना पसंद क्यों आया?
राष्ट्रीय | 28 May 2024, 6:23 PMपाकिस्तान में मेरे चुनावी शो की आजकल खूब चर्चा हो रही है। वहां के लोगों को यह खास शो खूब पसंद आ रहा है। हैरानी की बात ये है कि मोदी ने इस इलेक्शन शो में पाकिस्तान की खिंचाई की, वहां के हालात को लेकर तीखे कमेंट किए। पाकिस्तान के लोगों को मोदी का अंदाज़-ए-बयां पंसद आया।