शहरों में क्यों पड़ती है इतनी ज्यादा गर्मी? रात में भी नहीं मिलती राहत, CSE की रिपोर्ट में सामने आई ये बात
राष्ट्रीय | 29 May 2024, 1:22 PMCSE की रिपोर्ट में सामने आया है कि महानगरों में ज्यादा गर्मी पड़ रही है और हालात ये है कि रात में भी ये शहर ठंडे नहीं हो रहे हैं। कंक्रीट के बढ़ते जाल और आर्द्रता का स्तर बढ़ने से ऐसा हो रहा है।