Raksha Khadse: पति ने कर ली थी खुदकुशी, सरपंच से केंद्रीय मंत्री तक का सफर, कौन हैं रक्षा खडसे
राजनीति | 10 Jun 2024, 12:59 PMपीएम मोदी की नई कैबिनेट में महाराष्ट्र की रावेर सीट से जीतकर सांसद बनीं रक्षा खडसे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। पति निखिल खडसे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सरपंच से केंद्रीय मंत्री तक संघर्ष से भरा रहा है रक्षा का सफर।