78 साल की हुईं सोनिया गांधी, राहुल की वो जिद जिसके चलते ठुकराई प्रधानमंत्री की कुर्सी; पढ़ें पूरी कहानी
राष्ट्रीय | 09 Dec 2024, 10:31 AMचुनावी राजनीति में सक्रिय किसी भी बड़े नेता के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी सपना होती है लेकिन सोनिया गांधी इसके लिए क्यों नहीं तैयार हुईं? सोनिया के राजनीतिक सफर के जिक्र के वक्त ये सवाल उठना लाजिमी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद क्यों ठुकराया था?