"फर्जी विमर्श मत गढ़िए", रेलवे के निजीकरण के सवाल पर भड़के रेल मंत्री, बताया कितना काम हुआ?
राष्ट्रीय | 11 Dec 2024, 4:02 PMरेल मंत्र अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के निजीकरण का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि इस समय रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।