PM मोदी के कार्यकाल में खास बन गई 'सिंधु दर्शन पूजा', पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल
राष्ट्रीय | 04 Jul 2024, 9:25 AMसिंधु दर्शन उत्सव को लेह-लद्दाख की सभ्यता का प्रतीक माना जाता है। 1996 से इस उत्सव का शुभारंभ इस मकसद से किया गया था कि यहां के पर्यावरण के साथ संस्कृति और परंपरा को संजोकर रखा जाए।