Vikram Batra death anniversary: "तिरंगा लहराते हुए या उसमें लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर", कहानी विक्रम बत्रा की...
राष्ट्रीय | 07 Jul 2024, 9:31 AMभारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की लड़ाई साल 1999 में लड़ी गई। भारत को इस युद्ध में जीत मिली और पाकिस्तान को हार। इस लड़ाई को जीतने में निर्णायक भूमिका निभाई कैप्टन विक्रम बत्रा ने। चलिए बताते हैं विक्रम बत्रा के पराक्रम की कहानी।