बारात लेकर पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण, 21 साल की हर्षिका संग लिए सात फेरे; ये अनोखी शादी बटोर रही सुर्खियां
राष्ट्रीय | 12 Jul 2024, 10:27 PMविवाह समारोह में पहुंचे लोगों ने दावत खाई और शगुन का टीका लगाकर हर्षिका को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। रस्मों के दौरान हर्षिका ने वृंदावन से लाई गई श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं और अपनी मांग में कान्हा के नाम का सिंदूर भरा।