'विपक्षी दलों के आरोप कितने सच, कितने झूठ?' घोटालों पर बोले सिद्धारमैया, विधानसभा में मामले को करेंगे उजागर
राजनीति | 15 Jul 2024, 8:54 PMकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस के नेता मीडिया के सामने हिट एंड रन की रणनीति अपनाते हैं। वह आलोचना के डर से चुप होकर बैठ जाने वालों में से नहीं हैं। विधानसभा में वह इस मामले को उजागर करेंगे।