ना बढ़ेगा बस किराया, न बंद होगी महिलाओं को मिल रही छूट, हिमाचल सरकार का फैसला
राष्ट्रीय | 19 Jul 2024, 8:39 PMहिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी के केवल 231 रूट ही मुनाफे में हैं, बाकी घाटे में।