गौर गोपाल दास ने बताया रील्स के हिट होने का फॉर्मूला, 'आप की अदालत' में दिए 4 गोल्डन टिप्स
राष्ट्रीय | 14 Dec 2024, 10:05 PM‘आप की अदालत’ में इस्कॉन के संन्यासी गौर गोपाल दास ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर हिट होने का फॉर्मूला ढूंढ़ रहे लोगों को भी कई काम की बातें बताईं।