सपा उम्मीदवार के निर्वाचन के खिलाफ मेनका गांधी की याचिका खारिज, फैसले में कही गई ये बात
राष्ट्रीय | 14 Aug 2024, 11:36 PMन्यायमूर्ति राजन राय की पीठ ने मेनका द्वारा दायर चुनाव याचिका पर फैसला सुनाया। पीठ ने याचिका की स्वीकार्यता के संबंध में पांच अगस्त को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।