'असम में 24 जगहों पर लगाएं हैं बम', आतंकी संगठन ULFA(I) ने किया बड़ा दावा; पुलिस की उड़ी नींद
राष्ट्रीय | 15 Aug 2024, 3:03 PMअसम में एक आतंकी संगठन ने ईमेल के जरिए कहा है कि राज्य के 24 जगहों पर बम लगाए हैं। इसके बाद से पुलिस के हाथपांव फूल गए हैं। आनन-फानन में कई टीमें उन जगहों की छानबीन में जुट गई है।