VIDEO: पेरिस में AC न होने पर किस किसने मुझे कोसा? ओलंपिक खिलाड़ियों से PM ने पूछा; जानिए क्या मिला जवाब
राष्ट्रीय | 16 Aug 2024, 1:17 PMपीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो जीत नहीं सके, वे इस हार को अपने दिमाग से निकाल दें। सभी खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंपिक कुछ सीखकर लौटे हैं।