रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये के इस कार्ड से मिलेगा इलाज, 37 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
राष्ट्रीय | 04 Sep 2024, 1:52 PMरेलवे ने अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को बड़ा फायदा दिया है। रेलवे इन्हें 100 रुपये का कार्ड देगा जिससे सभी को एम्स और PGI जैसे अस्पताल में इलाज मिलेगा। इस कदम से करीब 37 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा।