Rajat Sharma's Blog: शिमला में बाहर से कौन आया, क्यों आया, कैसे आया?
राष्ट्रीय | 06 Sep 2024, 4:59 PMशिमला के लोगों की नाराज़गी देखकर, इतनी भारी संख्या में प्रोटेस्टर्स को देखकर ये तो साफ है कि मस्जिद का विवाद सिर्फ ट्रिगर प्वाइंट है। असली दिक्कत ये है कि अचानक बाहर से आकर लोग शिमला में बस गए हैं।