कर्नाटक के मांड्या में हुई हिंसा में अब तक 52 गिरफ्तार, गणपति विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल
राष्ट्रीय | 12 Sep 2024, 1:49 PMगणपति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हुई झड़प के बाद अब 52 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। एसपी मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि हालात अभी पूरी तरह काबू में है।