Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, स्वामी रामदेव से जानिए पेट की चर्बी कम करने का सबसे फास्ट फॉर्मूला

5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, स्वामी रामदेव से जानिए पेट की चर्बी कम करने का सबसे फास्ट फॉर्मूला

अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से कम हो तो आप योग का सहारा ले सकते हैं। योग के साथ-साथ हेल्दी डाइट लेकर आप 5 दिन में 5 किलो से भी ज्यादा वजन कम कर सकते हैं। वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 01, 2020 14:39 IST

बढ़ा हुआ वजन आपको लुक ही नहीं खराब करता है बल्कि आपका आत्मविश्वास को  भी कम देता है। इसके अलावा हार्ट, बीपी, शुगर जैसी कई तरह की बीमारियों के भी आप चपेट में आ जाते हैं। शहर में रहने वाले 53 फीसदी लोग ओवरवेट से परेशान है। साधारण शब्दों में कहे तो हर तीसरा व्यक्ति मोटापे की परेशानी का सामना करना है। एक रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के मुकाबले महिलाएं सबसे अधिक मोटापे की समस्या का सामना कर रही हैं। इसी कारण बच्चों में भी तेजी से मोटापा बढ़ रहा है।

स्वामी रामदेव के अनुसार आज के समय में वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान है। वजन बढ़ने के कारण डायबिटीज, बीपी, नींद की कमी, एंग्जाइटी, डिप्रेशन, बैक पैन जैसी न जाने कितनी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। 

अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से कम हो तो आप योग का सहारा ले सकते हैं। योग के साथ-साथ हेल्दी डाइट लेकर आप 5 दिन में 5 किलो से भी ज्यादा वजन कम कर सकते हैं। वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। 

टाइफाइड की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, ज़रूर करें ट्राई

वजन कम करने के योगासन

यौगिक जॉगिंग

  • मोटापा कम करने में करे मदद
  • शरीर का फैट कम करे
  • जांघ की मांसपेशियों को करे मजबूत
  • शरीर को फिट और सुडौल बनाए
  • शरीर को ऊर्जावान बनाए
  • सभी अंगों को करे एक्टिव

तिर्यक ताड़ासन

  • शरीर का मोटापा करे कम
  • शरीर को ऊर्जावान बनाए
  • हाई बीपी को करे कंट्रोल
  • मन को शांत रखने में करे मदद
  • भूलने की बीमारी मदद करे
  • कद बढ़ाने में मददगार
  • दिमागी थकान को दूर भगाए

त्रिकोणासन

  • पाचन प्रणाली को रखे ठीक
  • वजन कम करने में मददगार
  • मांसपेशियों में करे खिंचाव
  • जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  • जांघ और कंधों को बनाए मजबूत
  • पाचन प्रणाली ठीक रहती है
  • एसिडिटी से छुटकारा मिलता है
  • चिंता, तनाव, कमर और पीठ का दर्द गायब हो जाता है

वर्कआउट करने के बाद करें इस होममेड स्मूदी का सेवन, कुछ ही दिनों में हो जाएगा कई किलो वजन कम

कोणासन

  • शरीर में मौजूद एक्ट्रा फैट सेल्स ऊर्जा में परिवर्तित करे
  • वजन करे कम 
  • मांसपेशियों तो बनाए मजबूत

चक्की आसन

  • अच्छी नींद दिलाए
  • पेट और पीठ को रखे फिट
  • जोड़ो को दर्द को करे कम
  • पेट की चर्बी को करे कम
  • पाचन तंत्र के लिए बहुत जरूरी 
  • शरीर को बेहतर बनाने में मदद करता है
  • रीढ़, कंधे और बाजुओं को लचीला बनाना है 

योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

Image Source : INDIA TV
योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

भुजंगासन 

  • मोटापा कम करने में साहयक
  • फेफड़ो और कंधों को करे स्ट्रेच
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए निजात
  • नशे की लत से दिलाए निजात
  • गर्दन की मांसपेशियों में करे खिंचाव

अदरक-मुलेठी से बनी ये चाय पीएं रोजाना, बूस्ट करेगी इम्यूनिटी और दूर रखेगी कोरोना वायरस से

शलभासन

  • खून को करे साफ
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाए
  • हाथो और कंधों को रखे मजबूत

अर्द्ध हलासन

  • मोटापा कम करने में कारगर
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • खाना पचाने में असरदार
  • एसिडिटी में आराम दिलाता है

सर्वांगासन

  • बच्चों की मिमोरी शॉर्प होगी
  • बच्चों के आंखों को रखे स्वस्थ
  • बालों को रखें हेल्दी
  • वजन कम करने में फायदेमंद
  • ब्लड सर्कुलेशन को करे ठीक

हलासन

  • थायराइड से दिलाए छुटकारा
  • बच्चों की भुजाओं को मजबूत करे
  • शरीर के फैट को करे कम
  • लंबाई बढ़ाने में मददगार
  • वजन घटाने में कारगर
  • पाचन तंत्र सही रखे

चंद दिनों में इन घरेलू उपायों की मदद से ब्लड शुगर करें कंट्रोल, स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक औषधियां

द्विचक्रिकासन 

  • मोटापा घटाने में मददगार
  • बढ़े पेट को सुडौल बनाता है
  • कब्ज की समस्या दूर होती है
  • कमर दर्द में आराम मिलता है

योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

Image Source : INDIA TV
योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

वजन कम करने के लिए प्राणायाम

योगासन के साथ-साथ प्राणायाम करना बहुत जरूरी है। इससे आपका वजन तेजी से कम होगा। 

  • कपालभाति
  • भस्त्रिका
  • अनुलोम विलोम
  • उज्जायी
  • थायराइड की समस्या है तो सिंहासन करे।

योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

Image Source : INDIA TV
योग द्वारा 5 दिन में घटाएं 5 किलो वजन, yoga for weight loss

वजन कम करने के लिए डाइट प्लान

  • सुबह उठकर आंवला, एलोवेरा और गिलोय का जूस का सेवन करे।
  • गिलोय घनवटी सुबह और शाम खाली पेट लें।
  • मेधोहर वटी खाने के बाद 2-2 गोली लें।
  • लौकी का जूस और लौकी का सूप पिएं। लौकी का सूप बनाने के लिए लौकी को छोटे-छोटे पीस में काटकर कढ़ाई में डाल दें। थोड़ा सा पानी डालकर ढक दें। पक जाने के बाद ग्राइंडर में डालकर पी लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर इसका सेवन करे। वहीं लौकी के जूस के लिए लौकी, अदरक, हरा पुदीना, हरा धनिया और नींबू का रस डालकर जूस बनाकर सेवन करे। 
  • सुबह-सुबह गौधन अर्क 25 से 50 एमएल का सेवन करे।
  • सुबह -सुबह गर्म पानी में नींबू, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच अदरक का रस डालकर पिएं।
  • अनाज, मीठा, नमक और ऑयली चीजें का सेवन न करे। 
  • हरण, बहेडा, आवंला को को दरदरा पीसकर त्रिफला बना लें। रात को सोने से पहले थोड़ा सा पानी में भिगो दें। दूसरे दिन सुबह पानी में उबालकर इसका सेवन करे। 
  • नौ अनाज से बना हुए आटा का सेवन करे। 

अदरक, दाचलीनी और हल्दी से बनी ये चाय तेजी से बूस्ट करेगी इम्यूनिटी, कोरोना भी रहेगा दूर

  • दलिया का सेवन करे।
  • सुबह खाली पेट वर्जिन नारियल तेल का सेवन करना चाहिए। 
  • मोटापा कम करने के लिए फ्राई पनीर काफी फायदेमंद है। इसके लिए पनीर को टुकड़ों में काट लें। एक कढ़ाई में घी डाल कर गर्म करे। गर्म हो जाने के बाद इसमें हींग, जीरा डाल दें। इसके बाद पीनर और सेंधा नमक डालकर सेवन करे। 
  • ऑयल वाली सब्जी के बदले उबली हुई सब्जियां खाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा। इसमें आप गाजर, परवल, मटर, तरोई, गोभी आदि का सेवन कर सकते हैं। 

जानें आखिर क्या है दही खाने का सही समय और तरीका

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement