Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बेवजह चिंता, घबराहट के कारण हो रहे हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

बेवजह चिंता, घबराहट के कारण हो रहे हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

हर 10 में से 4 लोगों को हार्मोनल इम्बैलेंस की प्रॉब्लम है। महिलाओं में तो ये समस्या पुरुषों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है। जानिए इसे कंट्रोल करने का उपाय

Written by: India TV Health Desk
Updated on: August 03, 2021 14:31 IST
बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिले- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

मेंटल हेल्थ, चिंता, तनाव कोर्टिसोल यानि स्ट्रेस हार्मोन से जुड़ा है। लेकिन हालिया रिसर्च से जो बात सामने आया है थायराइड ग्लैंड का हार्मोन थायरोक्सिन भी अब चिंता बढ़ा रहा है। दरअसल कोरोना का असर थायराइड ग्लैंड पर भी पड़ा है। इंफेक्शन की वजह से थायराइड ग्लैंड में सूजन आ जाती है और इससे लोगों को एंग्जायटी अटैक आने लगे हैं। यही वजह है कि कोरोना के बाद थायराइड के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल हर 10 में से 4 लोगों को हार्मोनल इम्बैलेंस की प्रॉब्लम है

महिलाओं में तो ये समस्या पुरुषों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है। जो अब तक खान-पानी में लापरवाही, खराब लाइफ स्टाइल की वजह से होती थी। नतीजा एक्सेस वेट, थकान, सांस फूलना, गले में सूजन, बाल झड़ने जैसी परेशानी देखी जाती थी, लेकिन अब खराब लाइफ स्टाइल, फैमिली हिस्ट्री, योगाभ्यास-एक्सरसाइज ना करने की आदत के साथ-साथ अब कोरोना भी थायराइड की वजह बन गई है। 

मानसून में टाइफाइड, डेंगू, वायरल फीवर का खौफ, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे रखें सेहत का ख्याल

थायराइड की परेशानी कितना  भी रुप बदल ले। जोर पकड़ ले। योग के द्वारा थायराइड को 15 दिन में कंट्रोल और फिर क्योर किया जा सकता है। स्वामी रामदेव से जानिए योगासन और प्राणायाम। 

बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिले

Image Source : INDIA TV
बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

थायराइड के लक्षण 

  1. बेवजह चिंता करना
  2. तेजी से वजन बढ़ना
  3. थकान महसूस होना
  4. सांस फूलना 
  5. बाल झड़ना 

स्किन इंफेक्शन की समस्या से निजात पाने के लिए नहाने के पानी में मिलाएं बस ये 1 चीज 

थायराइड इम्बैलेंस की वजह

  1. खराब लाइफ स्टाइल
  2. फैमिली हिस्ट्री
  3. कोरोना इंफेक्शन            
  4. किसी तरह का व्यायाम ना करना                  
  5. योग-प्राणायाम ना करना

थायराइड को कंट्रोल करेंगे ये योगासन

उज्जायी

इस आसन में गले से सांस अंदर भरकर ऊं का उच्चारण किया जाता है। इससे थायराइड को काफी लाभ मिलता है। इस आसन को नियमित रूप से  7 से 11 बार करें।

शीर्षासन

  1. रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  2. कार्यक्षमता को बढ़ाकर एनेर्जेटिक बनाता है
  3. दिमाग में ब्लड सर्कुलेट करता है

सर्वांगसन

  1. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बढ़ाता है
  2. एजिंग को रोकने में सहायक
  3. शारीरिक संतुलन ठीक रहता है
  4. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती
  5. एकग्रता बढ़ान में मदद करता है

हलासन

  1. पाचन सुधारने में मदद करता है
  2. मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है
  3. वजन घटाने में मदद करता है
  4. शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  5. रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम मिलता है
  6. स्ट्रेस और थकान से दूर करता है
  7. दिमाग को शांति मिलती है

मत्स्यासन

  1. झुके हुए कंधे नॉर्मल हो जाते हैं
  2. छाती व फेफड़ों का विकास होता है
  3. स्त्रियों के गर्भाशय और मासिक धर्म संबंधी रोग दूर होते हैं
  4. पेट की चर्बी घटती है
  5. खांसी दूर होती है

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

चक्रासन

  1. हाई बीपी को करे कंट्रोल
  2. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  3. मोटापा कम करने में कारगर
  4. थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  5. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  6. याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  7. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर

मकरासन

  1. हाई बीपी को करे कम
  2. वजन कम करने में करे मदद
  3. कमर दर्द में लाभकारी
  4. रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  5. बाजुओं को बनाए मजबूत
  6. लिवर को रखे हेल्दी

भुजंगासन

  1. मोटापा को कम करने में मददगार
  2. पाचन शक्ति को रखें ठीक
  3. डबल चिन से दिलाए छुटकारा
  4. डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी
  5. रीढ़ की हड्डी को करें मजबूत
  6. ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से दिलाए छुटकारा
  7. हाइपरटेंशन से दिलाए छुटकारा

धनुरासन

  1. पाचन की परेशानी दूर होती है
  2. बवासीर में भी लाभ होता है
  3. छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  4. पेट की चर्बी कम होता है
  5. मोटापे से छुटकारा मिलता है
  6. बीपी को करे कंट्रोल
  7. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

उत्तानपादासन

  1. रीढ़ की हड्डी को दें ताकत
  2. भोजन पचाने में कारगर
  3. लिवर और किडनी को रखें हेल्दी
  4. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  5. तनाव और डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  6. बीपी को करें कंट्रोल

सूर्य नमस्कार

  1. इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करता है
  2. एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  3. वजन घटाने में मददगार
  4. शरीर को डिटॉक्स करता है
  5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  6. पाचन तंत्र बेहतर होता है
  7. शरीर को ऊर्जा मिलती है
  8. फेफड़ों तक ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है

नौकासन

  1. शरीर की ऑक्सीजन बढ़ाए
  2. डायबिटीज को करे कंट्रोल
  3. टीबी, निमोनिया को करे ठीक
  4. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
  5. नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
  6. पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं
  7. पेट, कमर, पीठ मजबूत बनती है

पादवृत्तासन

  1. वजन घटाने में कारगर
  2. पेट की चर्बी करे कम
  3. बॉडी को बैलेंस करे
  4. थायराइड को कंट्रोल करने में कारगर

बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिले

Image Source : INDIA TV
बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

थायराइड में कारगर प्राणायाम

  1. अनुलोम विलोम
  2. कपालभाति
  3. उद्गीथ
  4. सिंहासन

थायराइड के लिए रामबाण औषधि 

  1. कांचनार गुग्गुल, वृद्धिवाधिका वटी की 2 गोली का सेवन करे।
  2. पुनर्नवादि मंडूर की 2-2 गोली सुबह शाम लें।
  3. 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण , 10 ग्राम गोदंती भस्म आधा आधा ग्राम शहद के साथ खाएं।
  4. सुबह खाली पेट गोमूत्र का अर्क पीएं।
  5. थायोग्रिड का सेवन भी थायराइड को कंट्रोल करने में मदद करेगा.

बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिले

Image Source : INDIA TV
बेवजह चिंता, घबराहट से हो सकते हैं थायराइड के शिकार, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से मिलेगा लाभ

थायराइड के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  • हाथ के अंगूठे के नीचे हथेली  के ऊपर की जगह को दबाएं। पूरे शरीर में ऊर्जा बढ़ेगी  
  • पैरों के अंगूठे के नीचे ऊंचे उठे हुए। हिस्से को दबाएं

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement