Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तुतलाता है आपका बच्चा? स्वामी रामदेव से जानिए कैसे मिलेगी राहत

तुतलाता है आपका बच्चा? स्वामी रामदेव से जानिए कैसे मिलेगी राहत

स्वामी रामदेव के अनुसार अगर कोई बच्चा बढ़ती उम्र में भी तूतला रहा हैं तो इसके लिए आप योग और एक्यूप्रेशर प्वांइट्स की मदद ले सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: February 16, 2021 11:48 IST

बचपन में बच्चों का तुतलाना, शब्दों को अटक-अटक कर बोलना नॉर्मल होता है। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ बच्चा तूतला रहा है या शब्दों को एक साथ नहीं बोल पा रहा हैं तो इसे सामान्य मानकर इग्नोर न करे। 

स्वामी रामदेव के अनुसार अगर कोई बच्चा बढ़ती उम्र में भी तूतला रहा हैं तो इसके लिए आप योग और एक्यूप्रेशर प्वांइट्स की मदद ले सकते हैं।

याद किया हुआ भूल जाता है आपका बच्चा, स्वामी रामदेव से जानिए IQ लेवल हाई करने का कारगर उपाय

तूतलाने की समस्या से निजात पाने के लिए योगासन

सर्वांगासन

 इस आसन को करने के लिए सबे पहले पहले पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को शरीर से सटाकर सीधा कर लें। अब धीरे-धीरे सांस लेते हुए पैरों, कूल्हों और कमर को ऊपर उठाने की कोशिश करें। कमर को हाथों का देते हुए कोहनियों को जमीन से सटा लें। इस दौरान आपके शरीर का भार कंधों, कोहनियों और सिर पर होगा। इसलिए जल्दबाजी करने से बचें। कुछ देर इसी मुद्रा में बने रहें के बाद धीरे-धीरे पैर नीचे करें और अपनी  प्रारंभिक अवस्था में आ जाएं।

हलासन
इस आसन को ये नाम किसान के हल के समान आकृति होने के कारण मिला है, जो मिट्टी को खेती से पहले खोदने के काम आता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं। अपने हाथों को शरीर से सटा लें। हथेलियां जमीन की तरफ रहेंगी।  सांस भीतर की ओर खींचते हुए धीरे-धीरे पैरों को ऊपर की तरफ उठाएं। टांगे कमर से 90 डिग्री का कोण बनाएंगी। जिसके कारण पेट की मांसपेशियों पर दवाब रहेगा।  टांगों को ऊपर उठाते हुए अपने हाथों से कमर को सहारा दें। सीधी टांगों को सिर की तरफ झुकाएं और पैरों को सिर के पीछे ले जाएं।  अपने पैरों के अंगूठे से जमीन को छुने की कोशिश करें।  कमर जमीन के समानांतर रहेगी। इस मुद्रा में धीमे-धीमे सांस लेते हुए कुछ देर रहें। इसके बाद अपने पैरों को आराम से नीचे ले आएं।

शरीर में अगर बिगड़ जाए वात दोष तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक औषधि और डाइट प्लान

उज्जयी प्राणायाम
गले से सांस अंदर भरकर जितनी देर रोक सके उतनी देर रोके। इसके बाद दाएं नाक को बंद करके बाएं नाक के छिद्र से छोड़े।

बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

Image Source : INDIA TV
बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

सिंहासन
अगर आप थायराइड से छुटकारा  पाना चाहते हैं तो यह योगासन सबसे बेस्ट है। इस आसन को करने के लिए दोनों पैरों को सामने की ओर फैला के बैठ जाएं। अब अपने दाएं पैर को मोड़ें और उसे बाएं पैर की जांघ पर रख लें और बाएं पैर को मोड़ें और उसे दाएं पैर की जांघ पर रख लें। अब आगे की ओर झुक जाएं और दोनों घुटनों के बल होते हुए अपने हाथों को सीधा करके फर्श पर रख लें। इसके बाद अपने शरीर के ऊपर के हिस्से को आगे की ओर खींचे। अपने मुंह को खोलें और अपने जीभ को मुंह से बाहर की ओर निकालें। नाक से सांस लेते हुए मुंह से आवाज करें। इस आसन को रोजाना 7 से 11 बार करें।

बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

Image Source : INDIA TV
बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

तूतलाने से निजात पाने के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  • अंगूठे और रिंग फिंगर के टॉप पर दबाएं
  • अंगूठे के नीचे हथेली में दबाएं

बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

Image Source : INDIA TV
बच्चे की तूतलाने की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इस समस्या से पाए निजात

  • अंगूठे और उसके बगल की अंगूली के बीच में तेल लगाकर कुछ देर के लिए दबाएं

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement