Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

अक्सर लोग लो ब्ल्ड प्रेशर को सीरियसली नहीं लेते। लेकिन आपको बता दें कि गिरता ब्लड प्रेशर हार्ट, किडनी , ब्रेन और फेफड़ों के फेल होने का कारण बन जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 18, 2021 9:11 IST
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

अक्सर लोग लो ब्ल्ड प्रेशर को सीरियसली नहीं लेते। लेकिन आपको बता दें कि गिरता ब्लड प्रेशर हार्ट , किडनी , ब्रेन और फेफड़ों के फेल होने का कारण बन जाता है। हमारा नॉर्मल ब्लड प्रेशर- 120/80 से कम होना चाहिए। लेकिन अगर ये ब्लड प्रेशर 90/60 पहुंच जाता है तो उसे लो बीपी या हाइपोटेंशन माना जाता है। ब्लड प्रेशर कम होने के दौरान बॉडी के जरूरी ऑर्ग्नस जैसे ब्रेन, लंग्स और किडनी तक ठीक तरह से खून की सप्लाई नहीं हो पाती है, जिसका असर जरूरी आर्ग्नस पर पड़ता है और हाई बीपी की तरह ही ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की नौबत आ सकती है। 

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

बार-बार बीपी का लो हो जाना भी हार्ट की बीमारी की तरफ इशारा करता है। कई बार एनिमिया यानि बॉडी में खून की कमी भी लो बीपी की वजह बनती है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, थायराइड में भी बीपी लो रहता है। इसलिए अगर अचानक चक्कर आने लगें, nausea लगे, शरीर ठंडा पड़ जाए, और सीने में दर्द हो तो तुरंत बीपी चेक करें। स्वामी रामदेव से जानिए किन योगासनों द्वारा इसे कर सकते हैं कंट्रोल और क्योर।

दुबलेपन से छुटकारा पाने और तेजी से वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लो ब्लड प्रेशर

  1. 90/60 लो बीपी 
  2. 80/60 जी मिचलाना/ सिर चकराना
  3. 80/50 बेहोशी/थकान
  4. 70/50 कमज़ोरी/धुंधलापन
  5. 60/45 नींद में रहना/उलझन
  6. 55/35 कोमा और मृत्यु

लो बीपी की वजह

  1. हार्ट की बीमारी 
  2. एनिमिया 
  3. ब्लड इंफेक्शन 
  4. डिहाइड्रेशन
  5. थायराइड

लो और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए योगासन

सूर्य नमस्कार

  1. फेफड़ों को अधिक मात्रा में  ऑक्सीजन पहुंचाए
  2. पूरे शरीर को रखें हेल्दी
  3. इम्यूनिटी मजबूत करने में करें मदद
  4. शरीर को रखें ऊर्जा से भरपूर
  5. तनाव, डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  6. एनर्जी लेवल को बढ़ाए
  7. शरीर को डिटॉक्स करता है। 
  8. पाचन तंत्र को रखें बेहतर

वजन घटाने में कारगर है प्‍याज, ऐसे खाएं तो जल्‍द कम होगी पेट-कमर की चर्बी

ताड़ासन

  1. रोज करने से शरीर काफी लचीला होता है
  2. कमर की चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है
  3. कद बढ़ाने में भी मदद मिलती है
  4. वजन घटाने में मदद मिलता है
  5. मन को शांत रखने में सहायक

तिर्यक ताड़ासन

  1. वजन घटाने में मदद करें। 
  2. कद बढ़ाने में करें मदद
  3. हाई बीपी को करें कंट्रोल
  4. मन को रखे शांत 
  5. भूलने की बीमारी से दिलाए छुटकारा

कोणासन

  1. मोटापा को करें कम
  2. महिलाओं से जुड़ी बीमारियों से दिलाए छुटकारा
  3. तनाव, चिंता से दिलाए मुक्ति
  4. ब्लड सर्कुलेशन को करें ठीक
  5. कमर दर्द और साइटिका से दिलाए छुटकारा
  6. कमर और बाजू को करें मजबूत

बदलते मौसम में इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं ये आयुर्वेदिक काढ़ा, ऐसे झट से हो जाएगा तैयार

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

त्रिकोणासन

  1. तनाव, चिंता से दिलाए मुक्ति
  2. ब्लड सर्कुलेशन को करें ठीक
  3. कमर दर्द और
  4. वजन कम करने में मददगार
  5. शरीर को बनाए चुस्त

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन
Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

शशकासन

  1. लिवर, किडनी रोगों में कारगर
  2. पाचन तंत्र को रखे ठीक
  3. मानसिक रोगों से दिलाए मुक्ति
  4. मोटापा कम करने में करे मदद
  5. क्रोध, चिड़चिड़ापन को करे दूर

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन
Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

अर्द्ध चक्रासन

  1. हाई बीपी को करे कंट्रोल
  2. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  3. मोटापा कम करने में कारगर
  4. थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  5. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  6. याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  7. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर

मकरासन

  1. हाई बीपी को करे कम
  2. वजन कम करने में करे मदद
  3. कमर दर्द में लाभकारी
  4. रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  5. बाजुओं को बनाए मजबूत
  6. लिवर को रखे हेल्दी

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

भुजंगासन

  1. मोटापा को कम करने में मददगार
  2. पाचन शक्ति को रखें ठीक
  3. डबल चिन से दिलाए छुटकारा
  4. डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी
  5. रीढ़ की हड्डी को करें मजबूत
  6. ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से दिलाए छुटकारा
  7. हाइपरटेंशन से दिलाए छुटकारा

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

धनुरासन

  1. पाचन की परेशानी दूर होती है
  2. बवासीर में भी लाभ होता है
  3. छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  4. पेट की चर्बी कम होता है
  5. मोटापे से छुटकारा मिलता है
  6. बीपी को करे कंट्रोल
  7. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

एक बार फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, स्वामी रामदेव से जानिए इम्यूनिटी बूस्ट करने के कारगर उपाय

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

शलभासन

  1. आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  2. अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  3. तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  4. खून को साफ करता है
  5. शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  6. हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  7. वजन कम करने में मदद करता है

अर्द्ध हलासन

  1. इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  2. थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  3. स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  4. रीढ़ की हड्डी में खिंचाव आता है 
  5. डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 

सर्वांगासन

  1. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
  2. दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
  3. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  4. याद की हुई चीजें भूलते नहीं 

पादवृत्तासन

  1. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  2. वजन कम करने में मददगार
  3. वजन कम करने में कारगर
  4. लिपोमा में कारगर
  5. कमर और पेट की चर्बी करे कम

उत्तानपादासन

  • रीढ़ की हड्डी को दें ताकत
  • भोजन पचाने में कारगर
  • लिवर और किडनी को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  • बीपी को करें कंट्रोल 

हाई बीपी के मरीज न करें ये योगासन

  1. शीर्षासन
  2. सर्वांगासन
  3. हलासन
  4. कोई भी अभ्यास तेजी से  न करे

हाई-लो बीपी को कंट्रोल करने में प्राणायाम

  1. भ्रामरी
  2. अनुलोम विलोम
  3. उज्जायी
  4. शीतली
  5. शीतकारी

गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

Image Source : INDIA TV
गिरते बीपी से हो ना जाए ऑर्गन फेल, स्वामी रामदेव से जानिए लो ब्लड प्रेशर का फुल और फाइनल सॉल्यूशन

हाई बीपी के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  1. हथेली के बीच का हिस्सा दबाएं
  2. सभी उंगलियों के टॉप को दबाएं 
  3. रोज़ाना कुछ देर ताली बजाएं 

लो बीपी के लिए डाइट प्लान

  1. तुलसी निम्न रक्तचाप में फायदेमंद 
  2. किशमिश निम्न रक्तचाप में फायदेमंद 
  3. पानी या दूध में शिलाजीत या अश्वगंधा का एक टेबलेट डाल दें
  4. दूध में हल्दी शीलाजीत और च्यवनप्राश के साथ केसर भी डाल सकते हैं। 
  5. अश्वशीला के 2 कैप्सूल का सेवनन करने से लो बीपी सही हो जाएगा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement