कोरोना के बाद सिरदर्द ने बढ़ाई परेशानी, योग से कैसे दूर करें माइग्रेन की बीमारी, स्वामी रामदेव से जानिए उपाय
कोरोना के बाद सिरदर्द ने बढ़ाई परेशानी, योग से कैसे दूर करें माइग्रेन की बीमारी, स्वामी रामदेव से जानिए उपाय
कोरोना से रिकवरी के बाद भी लोगों को कई हफ्तों तक रोज सिर में दर्द हो रहा है। डॉक्टर्स इसे पोस्ट कोविड सिंड्रोम कहते हैं। सिरदर्द के साथ-साथ करीब 34 फीसदी मरीजों में अलग-अलग तरह के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर भी हो रहे हैं।
सिरदर्द, बीमारी जितनी आम है, परेशानी उतनी ही ज्यादा। जरा सा सिर में दर्द हुआ नहीं कि काम से मन हटने लगता है। कॉन्संट्रेशन कम हो जाता है और चिड़चिड़ापन आ जाता है। सोचिए अगर कि कुछ घंटों का सिरदर्द आपको इतनी परेशानी दे सकता है तो लगातार तीन महीने तक सिर में हर पल बजता ड्रम आपकी तकलीफ को कितना बढ़ा सकता है, लेकिन ये हो रहा है और इसका जिम्मेदार है- कोरोना।
दरअसल कोरोना से रिकवरी के बाद भी लोगों को कई हफ्तों तक रोज सिर में दर्द हो रहा है। डॉक्टर्स इसे पोस्ट कोविड सिंड्रोम कहते हैं। रिसर्च के मुताबिक, कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों में करीब 50 फीसदी को कोविड के साइड इफेक्ट्स से जूझना पड़ रहा है और महीनों तक होने वाला ये सिरदर्द भी उन्हीं में से एक है। ये सिरदर्द ज्यादातर माइग्रेन के लक्षणों वाला है, जिससे मरीज के सिर में रह-रहकर टीस उठती है। आंखें भारी लगती हैं और घबराहट महसूस होती है। गर्मी और तेज धूप में ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।
इतना ही नहीं, सिरदर्द के साथ-साथ करीब 34 फीसदी मरीजों में अलग-अलग तरह के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर भी हो रहे हैं, जिसमें हाथ-पैर का सुन्न हो जाना, डिमेंशिया, नींद का नहीं आना जैसी बहुत सारी चीजें शामिल हैं। कोरोना के दौरान सिरदर्द पर आई स्टडी यहीं खत्म नहीं होती है। रिसर्च के मुताबिक, पहली लहर में जहां सिरदर्द कोरोना का पांचवा लक्षण हुआ करता था। वहीं तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरियेंट में तेज सिरदर्द कोरोना का पहला लक्षण भी बन गया है और गले में खराश लक्षणों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
ये सिरदर्द उनके लिए और खतरनाक है, जो पहले से माइग्रेन से जूझ रहे थे। साइनस या फिर सर्वाइकल सिरदर्द के शिकार हैं। कोरोना के बाद नींद ना आने की दिक्कत सिरदर्द को और भी ट्रिगर करती है। माइग्रेन के रोगियों को बिस्तर पर जकड़ देती है। ऐसे में सिरदर्द को बिना दवा के दूर करने का उपाय स्वामी रामदेव ने बताया है।
सिरदर्द
कोरोना के बाद मरीजं को पोस्ट कोविड सिंड्रोम
50 फीसदी मरीजों में कोरोना के साइड इफेक्ट
रिकवरी के बाद सिरदर्द कर रहा है परेशान
मरीजों को कई हफ्तों तक लगातार सिरदर्द
तेज धूप ने सिरदर्द की परेशानी बढ़ाई
34 फीसदी मरीजों में न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें
हाथ-पैर का सुन्न होना, डिमेंशिया की परेशानी
आंखों में भारीपन
नींद ना आना
डिमेंशिया
माइग्रेन की वजह
नींद की कमी
डिहाइड्रेशन
ज्यादा स्क्रीन टाइम
खराब डायजेशन
न्यूट्रिशन की कमी
हार्मोन की परेशानी
स्ट्रेस
कमजोर नर्वस सिस्टम
माइग्रेन के लक्षण
सिर में तेज दर्द
उल्टी आना
चिड़चिड़ापन
आंखों में जलन
सिरदर्द से तुरंत मिलेगा लाभ:
बादाम रोगन
सरसों का तेल
अणु तेल
मेघावटी
बादाम-अखरोट रात में भिगोकर सुबह खाएं।
मुंह में पानी भरकर आंखों में छीटें मारे।
माइग्रेन के लिए लोकल प्वॉइंट
आंख की ओर नाजुक गड्ढा
सिर के दोनों तरफ गड्ढे को दबाएं
शिखा की जगह दबाएं।
माइग्रेन के लिए एक्यूप्रेशर:
दोनों हाथों की रिंग फिंगर के टॉप पर दबाएं।
सभी फिंगर के टॉप दबाएं।
अंगूठे के टॉप को दोनों ओर से दबाएं।
माइग्रेन में कारगर:
मेधावटी सुबह-शाम लें।
मेध क्वाथ का काढ़ा पिएं।
नर्वस सिस्टम के लिए:
अश्वगंधा और शतावर का पाउडर लें।
रोज सुबह-शाम दो-दो ग्राम खाएं।
सिरदर्द में कारगर:
गिलोय घनवटी और अश्वगंधा लें।
खाने के बाद 2-2 गोली लें।
वमन क्रिया करने से लाभ मिलता है।
कफ में सिरदर्द:
जलनेति और सूत्रनेति फायदेमंद।
गोदंती भस्म 10 ग्राम, मोती पिष्टि 4 ग्राम दोनों को मिलाकर 30 पैकेट बनाएं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन