हर महिला यही चाहती है कि उसका चेहरा दमकता रहे, खिला रहे। बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह उनके भी चेहरे से उम्र का पता ना चले। 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेत्री रेखा की फिटनेस और खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। 53 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित के चेहरे की चमक यंग लड़कियों को भी मात दे देती है और 72 साल की उम्र में भी हेमा मालिनी के चेहरे का नूर आज भी बरकरार है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन सबकी खूबसूरती के पीछे कोई कॉस्मेटिक नहीं है, बल्कि योग है।
कॉस्मेटिक, ब्युटी प्रोडेक्ट्स और मेकअप.. कुछ देर के लिए चेहरे को चमका जरूर सकते हैं, लेकिन अगर परमानेंट निखार चाहिए तो शरीर को भी अंदर से स्वस्थ रखना होगा। आपका डायजेशन अच्छा होना चाहिए। इम्युनिटी ठीक होनी चाहिए और मन का भी खुश होना बेहद जरूरी है।
चेहरा हेल्दी हो, बॉडी हेल्दी हो, माइंड हैप्पी का आईना हो जाता है चेहरा और जब शरीर में किसी तरह की कमी नहीं होती है तो चेहरे पर ना पिंपल्स होते हैं, ना दाग-धब्बे आते हैं, ना डार्क सर्कल्स बनते हैं। ना झाइयां आती हैं। न्यूट्रिशन की कमी उम्र में पहले ही झुर्रिया ला देती हैं। फिर देर किस बात की, योग से हम खुद को डिटॉक्स करते हैं, ताकि उम्र और मौसम का कोई भी असर शरीर को स्वस्थ रखे और चेहरे पर नैचुरल ग्लो रहे। स्वामी रामदेव ने 100 साल तक जवां रहने का सीक्रेट बताया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन